कोरबा: जिले में जमीन विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। ग्राम पंचायत दर्री में रविवार को आरोपी ने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई पर टांगी से वार कर दिया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पूरा मामला हरदी बाजार थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, दर्री गांव में एक शख्स की लाश उसके घर के बाहर पाई गई थी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक का नाम लक्ष्मी नारायण तिवारी है। जिसकी हत्या उसके बड़े भाई कौशल प्रसाद तिवारी और बड़े भाई के बेटे अशोक तिवारी ने की है।
आरोपी कौशल प्रसाद तिवारी और उसके बेटे अशोक तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
हत्या की मुख्य वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। दोनों भाइयों में लंबे समय से जमीन के लेकर तनाव के हालात बने हुए थे। जिसके बाद बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।
लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हरदी बाजार थाना प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक लक्ष्मी नारायण तिवारी की लाश खून से सनी मिली। दोनों आरोपियों ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। फिलहाल पिता-पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।