Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : महाशिवरात्रि के दिन घर में घुसा अहिराज सांप, दूसरे सांप...

कोरबा : महाशिवरात्रि के दिन घर में घुसा अहिराज सांप, दूसरे सांप को निगल रहा था, गांववालों ने कहा- भगवान भोलेनाथ ने साक्षात दर्शन दिए

कोरबा: जिले में महाशिवरात्रि के दिन एक घर से सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। शुक्रवार सुबह सांप देखे जाने के बाद इसकी सूचना स्नैक कैचर को दी गई। मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी ने एक किनारे बैठे अहिराज सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। इस दौरान गांववालों ने भगवान शिव के नारे भी लगाए।

जानकारी के मुताबिक, दादर खुर्द गांव के एक घर में काले पीले रंग का सांप घुस गया। अहिराज सांप डोडिया सांप को खाकर बैठा था, पर लोगों को देखते ही अहिराज सांप ने खाए हुए दूसरे सांप को उगल दिया। जिसके बाद मरे हुए सांप को पास के खेत में फेंक दिया गया।

महाशिवरात्रि के दिन सांप का दिखना शुभ- मकान मालिक

मकान मालिक पप्पू केवट ने बताया कि तालाब के पास उसका घर है। एक तड़के सुबह वह उठा और देखा कि घर के पास एक अहिराज सांप दूसरे सांप को निगल रहा था और शांत बैठा हुआ था। पप्पू केवट का कहना है कि महाशिवरात्रि के दिन उनके घर पर अहिराज सांप को देखे जाने पर वह शुभ मानते हैं।

भगवान भोलेनाथ ने साक्षात दर्शन दिए

उनका कहना है कि भगवान भोलेनाथ साक्षात उसके घर पर दर्शन दिए हैं और वह इससे धन्य हैं। इसलिए उसे मारने के बजाए बचाने के लिए वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम को सूचना दी। बता दें 8 मार्च आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग मंदिर पहुंच कर भगवान शिव पर जल अभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहें हैं।

स्नैक कैचर ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया

पप्पू केवट ने सांप देखे जाने की सूचना स्नैक कैचर की टीम को दी। सूचना के बाद स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी सुबह 7 बजे गांव पहुंचे। सांप को रेस्क्यू कर और डिब्बे में बंद किया, इसके बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

सांपों के निकलने का समय शुरू, सावधान रहें

स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी ने जिले के सभी आम जनों से अपील करते हुए कहा है कि सांपों के निकलने का समय शुरू हो गया हैं। सांप धूप और गर्मी से बचने के लिए छांव और ठंडे के तलाश में घर में घुस कर बैठेंगे। इसलिए सावधान रहें। सांप दिखते ही हेल्प लाइन नंबर पर सूचना दें।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular