कोरबा: जिले के हरदीबाजार थाना परिसर में एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर होली, रमजान और लोकसभा चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक ली गई। ASP और CSP दर्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे की अध्यक्षता में बैठक ली गई।
बैठक में तहसीलदार विष्णु प्रसाद पैंकरा ने सभी व्यापारियों से मुखौटा, नुकसानदायक रंग-गुलाल नहीं बेचने की बात कही। वहीं ज्यादा तेज आवाज में डीजे नहीं बजाने की हिदायत दी गई। पुलिस ने बताया कि होली के दौरान जो लोग घर छोड़कर कहीं और जाने वाले हैं, वे अपने बहुमूल्य सामान, गहने, पैसे या दूसरी संपत्ति की सुरक्षा का इंतजाम करके जाएं।
होली, रमजान और लोकसभा चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक ली गई।
हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे ने बताया कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि होली पर्व शांति और सौहार्द्र के साथ खेलें। जबरदस्ती किसी को रंग-गुलाल नहीं लगाएं। ऐसा कुछ नहीं करें, जिससे विवाद की स्थिति बने। होलिका दहन और होली के दिन पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी सर्चिंग पर रहेगी। बैठक में थाने का मोबाइल नंबर सभी को दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि होली और चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
(Bureau Chief, Korba)