Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राजस्व मंत्री ने वार्ड क्र. 33 में निर्माणाधीन सभाभवन परिसर में...

कोरबा: राजस्व मंत्री ने वार्ड क्र. 33 में निर्माणाधीन सभाभवन परिसर में विकास कार्य का किया भूमिपूजन….

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में वार्ड क्रमांक 33 रामपुर में निर्माणाधीन वातानुकुलित सभाभवन परिसर जिसका निर्माण माननीय राजस्व मंत्री द्वारा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से पूर्व में आबंटित राशि रुपये 5 करोड़ की लागत से निर्माण किया जा रहा है, जिसका कार्य वर्तमान में प्रगति पर है। इस वातानुकूलित सभा भवन परिसर में ही 51.19 लाख रूपये की लागत से पहुंच मार्ग, बाउण्ड्रीवाल आदि विकास कार्य हेतु भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री श्यामसुन्दर सोनी, मेयर इन काउसिंल के सदस्यगण, पार्षदगण एवं एल्डरमेनगण आदि उपस्थित थे।
भूमिपूजन कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि चूंकि साकेत भवन में जगह की कमी के कारण एम.आई.सी.सदस्य एवं पार्षदों को बैठकर जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने हेतु उपयुक्त महौल न मिल पाने के कारण मेरे मन में प्रारंभ से ही बडे़ प्रांगण के रूप में इस प्रकार के भवन की आकांक्षा रही, जिसकी पूर्ति हेतु मेरे द्वारा वातानुकूलित सभा भवन बनाने हेतु अपने मद से 05 करोड़ रूपये की राशि पूर्व में आबंटित की जा चुकी है तथा वर्तमान में विकास कार्य हेतु भी 51.19 लाख रूपये का आज भूमिपूजन किया जा रहा है, हमारा प्रयास रहेगा कि जून महीने तक इस भवन का निर्माण पूर्ण होकर इसमें आगे आयोजित होने वाली सभाएं आयोजित की जा सके।

महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि माननीय मंत्री महोदय के निर्देशन में वे जल्द से जल्द सभा भवन को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने हेतु संकल्पित है। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहरी व  मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू, पालूराम साहू, पार्षद प्रदीप जायसवाल, अनुज जायसवाल, राजेन्द्र सूर्यवंशी, मुकेश राठौर, कुसुम द्विवेदी, देवीदयाल सोनी, अर्चना उपाध्याय, एल्डरमेन आरिफ खान, अभिनव तिवारी, संजय झा, शशि अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, प्रभात डडसेना, मुन्ना खान, त्रिवेणी मिर्री, अनवर रजा, मोनू श्रीवास, नर्मदा चन्द्रा, गरिमा गौरेती तिर्की, अरूण कुजूर, बिन्दिया नीलम, शंकर लाल, दरसराम यादव, बेलसाय मिंज, इलिसियुस मिंज, गणेशी यादव, श्यामा देवी, उत्तरा कंवर, पुष्पा लहरे, ललिता निर्मलकर, मनीषा बंजारे, यशोदा, गोधनीन बाई, केजा बाई, गुड्डी देवांगन, नोनीबाई, ईश्वरी देवांगन, दिनेश्वरी देवांगन, सुमित्रा देवांगन, संतरा देवांगन, खिकबाई, पदमनी देवांगन, करण देवांगन, मोहनलाल केशरी, रामायण साहू, बीरबल विश्वकर्मा, मोहम्मद बासिर खान, रमेश सारथी, रवि यादव, धरमवीर शर्मा, जोसफ कुमार सुनीता जायसवाल आदि के साथ अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular