Friday, November 14, 2025

              कोरबा : ग्राहक बनकर शराब की खरीदी करने पहुंचे जवान, 66 लीटर कच्ची शराब और 600 किलो महुआ लहान बरामद, 2 महिला सहित पांच गिरफ्तार

              कोरबा: जिले में अवैध शराब मामले में कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के निशानदेही पर 66 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। इसके अलावा 600 किलो महुआ लहान बरामद हुआ, जिसे शराब बनाने के लिए छिपा कर रखा गया था। इस मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

              जानकारी के मुताबिक, शराब सहित मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने आबकारी की संयुक्त टीम कटघोरा थाना के वॉर्ड क्रमांक 10 धंवईपुर पहुंची। जहां आबकारी के एक जवान ने ग्राहक बनकर शराब की खरीदी की। इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोग जवान को पहचान नहीं सके। उनके शराब थमाते ही पूरी टीम ने मौके पर दबिश दे दी।

              शराब बनाने और बेचने वाले लोग पकड़ाए

              टीम ने शराब बनाने और बेचने वाले चमार राय, फूलसिंह धनुहार, दिलहरण और सीमा बाई को पकड़ लिया। इसी तरह ग्राम पोंड़ी निवासी रामचरण और नीरा बाई टीम के हत्थे चढ़ गए। उनकी निशानदेही पर 66 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया, जबकि 600 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया।

              अवैध कारोबार पर रोक लगाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

              बता दें कि कलेक्टर अजीत वसंत ने शराब सहित मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देश को अमलीजामा पहनाने सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बख्शी ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित किया था।


                              Hot this week

                              KORBA : नवीन कुटुम्ब न्यायालय भवन निर्माण हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित

                              कोरबा (BCC NEWS 24): तहसीलदार न्यायालय कटघोरा द्वारा आम...

                              रायपुर : ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम के चतुर्थ कड़ी का हुआ प्रसारण

                              ग्रामीण अंचलों की महिलाओं के प्रेरणादायक संवाद को सुना...

                              Related Articles

                              Popular Categories