Sunday, April 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: पिट लाइन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला हलवाई का शव,...

कोरबा: पिट लाइन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला हलवाई का शव, मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत की आशंका, सिर पर चोट के निशान मिले

KORBA: कोरबा रेलवे स्टेशन के पिट लाइन के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान लक्ष्मणबंध काली मंदिर के पास रहने वाले नंदू सिदार (50) के रूप में हुई है, जो पेशे से हलवाई है। मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत की आशंका जताई गई है।

मानिकपुर चौकी का मामला है। बुधवार सुबह रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक पर शव देखा और आरपीएफ पुलिस को सूचना दी। मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। शव के पास उसके चप्पल अलग-अलग जगहों पर मिले।

कोरबा रेलवे स्टेशन के पिट लाइन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला

कोरबा रेलवे स्टेशन के पिट लाइन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला

मृतक के जेब से मिले 50 रुपए

नंदू सिदार सुबह 9 बजे किसी काम से घर से निकला था। वह टी-शर्ट और जींस पहने हुए था। जांच में उसकी शर्ट की जेब से 50 रुपए मिले। परिजनों को समझ नहीं आ रहा कि वह घर से इतनी दूर क्यों आया।

मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत की आशंका

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मानिकपुर और इमली डुग्गू के पास पहाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ बेचा जाता है। यहां लोग शराब पीने आते हैं। आशंका है कि नंदू भी शराब पीने आया होगा और मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मानिकपुर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों का बयान लिया है और जांच शुरू कर दी है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular