Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का विधान 3 जून...

कोरबा: नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का विधान 3 जून से हो जायेगा प्रारंभ…. 51 विद्वान पंडितों के दिव्य मंत्रोच्चार के साथ 11 पंडित अयोध्या की मिट्टी लेने होंगे रवाना

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा में भव्य राममंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की तिथि  ज्यों  ज्यों नजदीक आ रही हैं, लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। वैसे यहां 12 जून को दैदिव्यमान भगवान राम की मूर्ति की स्थापना होगी और उसी दिन शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा भी होगी, लेकिन इसके पूर्व आध्यात्मिक विधि विधान का कार्यक्रम 03 जून से प्रारंभ हो जायेगा। 03 जून को प्रातः 06.00 बजे अग्रसेन भवन के सामने 51 विद्वान पंडितो द्वारा दिव्य मंत्रोच्चार के साथ 11 पंडितों को अयोध्या रवाना किया जायेगा, जहां की पावन भूमि का पूजा पाठ कर वहां से मिट्टी लायेंगे और 05 जून को संध्या 05 बजे श्वेता नर्सिंग होम के सामने स्थित हनुमान मंदिर पहुचेंगे जहां पर कोरबावासियों द्वारा ढोल नगाड़ो के साथ भव्य स्वागत किया जायेगा और पावन मिट्टी की पूजा की जायेगीं। आयोजन समिति नें कोरबावासियों से अपील की है कि यहां 05 जून को संध्या 05 बजे अधिक से अधिक संख्या में जरूर पहुंचे और पुण्य लाभ प्राप्त करें। अभूतपूर्व भीड़ के साथ मिट्टी लेकर नवनिर्मित राम मंदिर तक पैदल यात्रा होगी और इस बीच ढोल नगाड़ो के साथ श्रीराम के नारों से यात्रा गुंजायमान होती रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular