Sunday, April 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की अनुमति पर सांसद ने दी...

कोरबा: मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की अनुमति पर सांसद ने दी बधाई…

कोरबा (BCC NEWS 24): स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कोरबा को दूसरे वर्ष राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली से वर्ष 2023-24 हेतु नवीनीकरण करते हुए एमबीबीएस के 100 सीटों की अनुमति प्रदान किए जाने पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा है कि कोरबा में शासकीय मेडिकल कालेज की स्थापना बड़े की गौरव की बात है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से कोरबा में मेडिकल कॉलेज के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा किया गया। दूसरे वर्ष मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा अध्ययन के लिए एमबीबीएस की 100 सीटों पर अनुमति मिल जाने से निश्चित ही यह चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हर्ष का विषय है। नई सुविधा प्रदान होने से विद्यार्थी एक नया मुकाम हासिल करेंगे। सांसद ने कहा है कि अपने ही जिले में चिकित्सा अध्ययन की सुविधा मिलने से यहां के प्रतिभावान विद्यार्थियों को दूसरे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा और उनके अभिभावकों को भी अतिरिक्त आर्थिक बोझ से काफी हद तक निजात मिलेगी। सांसद ने मेडिकल कॉलेज के निर्बाध संचालन एवं 100 सीटों की मिली अनुमति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित स्वास्थ्य मंत्री एवं समस्त संघर्षरत जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular