Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: कोरबा- आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी में बनेगा मंगल भवन, होगा...

BCC News 24: कोरबा- आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी में बनेगा मंगल भवन, होगा सौदंर्यीकरण.. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया भूमिपूजन

कोरबा (BCC NEWS 24): बुधवारी बाजार कोरबा के समीप स्थित आदिवासी शक्तिपीठ के पास सर्वसुविधायुक्त मंगल भवन का निर्माण कराए जाने के साथ ही वहॉं के सौदंर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने मंगलवार को उक्त महत्वपूर्ण विकास कार्य का भूमिपूजन किया, इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल सहित एम.आई.सी.सदस्य, पार्षदगण, एल्डरमेनगण आदि विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा के तहत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 25 के अंतर्गत बुधवारी बाजार के समीप मुख्य मार्ग पर स्थित आदिवासी शक्तिपीठ के पास 23 लाख 06 हजार रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त मंगल भवन का निर्माण व वहॉं का सौदंर्यीकरण कार्य कराया जाना हैं। मंगलवार को आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि उक्त महत्वपूर्ण विकास कार्य का भूमिपूजन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।

कार्य की गुणवत्ता का रखे विशेष ध्यान – इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आदिवासी शक्तिपीठ में निर्मित होने जा रहे मंगल भवन हेतु समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होने मौके पर उपस्थित निगम के अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण के दौरान कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, समयसीमा में कार्य पूरा हो, यह सुनिश्चित करें।

भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष व एम.आई.सी.सदस्य सपना चौहान, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, फूलचंद सोनवानी, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, दिनेश सोनी, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी, सनददास दीवान, अभिनय तिवारी, आरिफ खान, रूपा मिश्रा, कुसुम द्विवेदी, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, महेश अग्रवाल, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, रज्जाक अली आदि के साथ ही आदिवासी समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular