Wednesday, January 28, 2026

            धर में घुसकर युवती से छेड़छाड़, फिर उसके मां-बाप को पीटा…. युवती ने कहा था- तू शादीशुदा है मेरा पीछा छोड़ दे, इसलिए गाली भी दी

            जशपुर: जिले में एक युवती से घर में घुसकर छेड़छाड़ और उसके मां-बाप के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। असल में युवक ने अपनी शादीशुदा होने की बात युवती से छिपाई थी और लड़की को प्रेम प्रसंग में फंसा लिया था। मगर जब लड़की को इस बात की जानकारी लग गई, तब उसने साफ कह दिया कि तू शादीशुदा है, मेरा पीछा छोड़ दे। इसलिए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने अब आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है।

            जानकारी के मुताबिक, आरोपी बीरेंद्र विश्वकर्मा (22) से कुछ समय पहले लड़की की पहचान हुई थी। पहचान के बाद दोनों बातचीत करने लग गए। बात प्रेम प्रसंग तक भी पहुंच गई थी। इस बीच युवती को पता चल गया कि बीरेंद्र पहले से शादीशुदा है। इस पर उसने युवक से बात करना बंद कर दिया। बस इसी बात से युवक नाराज था।

            बताया गया कि एक मई को आरोपी ने लड़की को फोन किया और कहा कि मैं तेरे घर आ रहा हूं। इसके बाद उसके घर पहुंच गया और गाली-गलौज करने लग गया। आरोपी ने कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं, लेकिन लड़की बात करने राजी नहीं हुई है। बाद में आरोपी उसके घर से चला गया था।

            इसके बाद आरोपी 2 मई की रात को फिर से लड़की के घर पहुंच गया और उसने लड़की से छेड़छाड़ की। आरोपी ने शराब पी रखी थी। इस दौरान उसने युवती के माता-पिता को पीटा भी। वो लड़की को अपने साथ ले जाना चाहता था। मगर लड़की वहां से किसी तरह भाग गई और उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories