रायपुर: राज्य शासन द्वारा गरियाबंद जिले के विकासखण्ड छुरा की कोठीगांव जलाशय के शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार एवं मुख्य नहर तथा शाखा नहरों का जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य के लिए 5 करोड़ 11 लाख 15 हजार रूपए की पुनरीक्षत प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस आशय का पत्र मंत्रालय महानदी भवन स्थित जल संसाधन विभाग द्वारा मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार कार्यालय रायपुर को भेज दी गई है। गौरतलब है कि प्रस्तावित कार्यों के पूर्ण होने के उपरांत योजना की रूपांकित सिंचाई 405 हेक्टेयर के विरूद्ध 261 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

(Bureau Chief, Korba)




