Monday, June 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : हर घर तक नल से जल पहुंचाना सरकार का लक्ष्य...

रायपुर : हर घर तक नल से जल पहुंचाना सरकार का लक्ष्य – सचिव कैसर अब्दुल हक

  • जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में दिए जरूरी निर्देश
  • काम में विलंब को लेकर ठेकेदारों पर जताई सख्ती

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन संकल्प को ज़मीन पर उतारने के लिए प्रदेश में विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इन्हीं में एक महत्वपूर्ण योजना है जल जीवन मिशन, जिसका मकसद हर घर तक साफ और सुरक्षित पेयजल पहुंचाना है। इसी योजना की प्रगति की समीक्षा करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक आज मुंगेली पहुँचे और कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली।

सचिव श्री अब्दुलहक ने बैठक में साफ तौर पर कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की प्राथमिक योजना है और इससे जुड़े सभी काम तय समय में पूरे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर घर तक जल पहुंचाने के लिए सूक्ष्म योजना बनाकर तेज़ी से काम किया जाए, और जहां कोई समस्या है, उसे तत्काल दूर किया जाए।

सचिव ने कहा कि जो ठेकेदार काम में लापरवाही कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर ब्लैक लिस्ट किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर योजना की गुणवत्ता की सतत निगरानी करें ताकि लोगों को बिना रुकावट शुद्ध जल मिल सके। बैठक में सचिव ने जलस्रोत संरचनाओं की गुणवत्ता, पंप चोरी की घटनाओं और शासकीय संपत्ति की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में पंप चोरी की घटनाएं चिंताजनक हैं और इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री कुन्दन राणा ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत दो समूह जल प्रदाय योजनाओं से 240 गांवों के 68,045 घरों को नल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। एकल ग्राम योजना के तहत 1,56,779 घरों और सोलर योजना के माध्यम से 11,050 घरों में नल कनेक्शन देना तय किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर इन कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है।

बैठक में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन जिले की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसके लक्ष्यों को हर हाल में हासिल करना है। इस बैठक में मुख्य अभियंता बिलासपुर श्री संजय सिंह, अधीक्षण अभियंता श्री परीक्षित चौधरी और श्री ए.के. माल्वे भी मौजूद रहे। सचिव श्री अब्दुलहक ने अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ काम करें और यह सुनिश्चित करें कि हर घर तक नल से स्वच्छ जल पहुंचे। यही इस योजना की सबसे बड़ी सफलता होगी।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular