- निगम द्वारा प्रतिदिन मैकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन से कराई जा रही सड़कों की धूल की सफाई
- सड़क से उडकर हवा में घुलने वाली डस्ट से मिल रही मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई व्यवस्था की दिशा में निगम का ठोस कदम
- शहर की स्वच्छता के प्रति आयुक्त के गंभीर रूख से आए साफ-सफाई व्यवस्था में बेहतर बदलाव, दिखने लगे सकारात्मक परिणाम
कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा शहर के मुख्य मार्ग व ज्यादा आवाजाही वाली सड़कें अब ’’डस्ट फ्री ’’ हो रही है, लोगों को सड़क पर उड़ने वाली धूल से राहत मिल रही है, सड़कें धूल रहित दिखाई पड़ने लगी है, और यह सब हो रहा है, निगम द्वारा मैकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन के नियमित संचालन की बदौलत। इससे एक ओर जहॉं सड़क से उड़कर हवा में तैरने वाली धूल-डस्ट से शहरवासियों को मुक्ति मिली है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण, शहर की स्वच्छता एवं साफ-सफाई व्यवस्था की बेहतरी की दिशा मंें निगम का यह ठोस कदम सिद्ध हो रहा है।
आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विगत एक माह से प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से कोरबा शहर की सड़कों पर मैकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सड़कों की धूल की सफाई का कार्य किया जा रहा है, यह देखने में आया है कि आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने नगर निगम कोरबा में अपनी पदस्थापना के बाद से ही शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई व्यवस्था के प्रति गंभीर रूख अख्तियार किया हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप शहर की स्वच्छता व निगम की साफ-सफाई व्यवस्था में बेहतर बदलाव हुए हैं, इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। चूंकि कोरबा एक औद्योगिक नगर है विभिन्न पावर प्लाटों, कल-कारखानों के साथ ही शहर के चारों ओर कोयला खदानें स्थित हैं, काफी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन एवं कोल परिवहन आदि होता है, पावर प्लांटों से उत्सर्जित राख, कोल डस्ट व अन्य कारणों से स्वाभाविक रूप से शहर की सड़कों पर धूल जमती है, वाहनों के आवागमन से वही धूल उड़कर हवा में घुलती है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए, शहर के पर्यावरण के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई पर भी गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का कारण बनती है। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में शहर की सड़कों विशेषकर मुख्य मार्गो व ज्यादा आवाजाही वाली सड़कों को धूल मुक्त करने की दिशा में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विगत 01 माह से प्रतिदिन मैकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सड़कों की स्वीपिंग का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। रात्रि 10 बजे के बाद जब सड़कों पर वाहनों का आवागमन अत्यंत कम हो जाता है, सड़कों पर भीड़ खत्म हो जाती है, उस समय यह कार्य प्रतिदिन आईवे एसोसिएट विजयवाड़ा के माध्यम से निगम द्वारा कराया जा रहा है, इस हेतु उक्त एजेंसी को 01 वर्ष के कार्य का ठेका निगम द्वारा वर्तमान में दिया गया है।
इन सड़कों पर हो रही मैकेनाईज्ड मशीन से स्वीपिंग – जैन मंदिर बुधवारी चौक से महाराणा प्रताप चौक होते हुए घंटाघर चौक तक, घंटाघर चौक से निहारिका सुभाष चौक होते हुए शास्त्री चौक तक, शास्त्री चौक से तानसेन चौक तक, तानसेन चौक से व्ही.आई.पी.रोड हेाते हुए जैन मंदिर चौक तक, सी.एस.ई.बी.चौक से टी.पी.नगर चौक, पावर हाउस रोड होते हुए मुरारका पेट्रोल पम्प तक निगम द्वारा प्रतिदिन मैकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन से नाईट स्वीपिंग का कार्य किया जाता है।
मेन्यूअल रूप से भी हो रही नाईट स्वीपिंग – निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने बताया कि आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के निरंतर मार्गदर्शन में निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गो की मैकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई किए जाने के साथ-साथ शहर की विभिन्न सड़कों मार्गो तथा ऐसे स्थलों में जहॉं पर मशीन का पहुंचना संभव नहीं हो पाता वहॉं पर मेन्यूअल रूप से भी धूल हटाने व नाईट स्वीपिंग का कार्य निगम द्वारा कराया जा रहा है, इसके अतिरिक्त विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में दुकानें बंद होने के पश्चात नाईट स्वीपिंग, कचरे का संग्रहण आदि का कार्य भी रात्रि के समय निगम द्वारा निरंतर जारी है।