जांजगीर: दहेज में नई कार व जेवर मांग कर नवविवाहिता को उसके पति और ससुराल अन्य लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने विवेचना के बाद महिला के परिवार वालों के बयान के आधार पर उसके पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था।
गौद में रहने वाले युवक कमलेश साहू की शादी सुषमा साहू के साथ हुई थी। शादी में सुषमा के परिवार वालों ने कमलेश को बाइक दी थी, लेकिन वह खुश नहीं था। शादी के कुछ माह गुजर जाने के बाद बाद कमलेश, उसके माता-पिता और उसके रिश्तेदार विवाहिता को दहेज में नई कार और सोने-चांदी के जेवर की मांग कर उसे प्रताड़ित करते थे।
इससे तंग आकर सुषमा ने 28 नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति कमलेश साहू, ससुर शिवनंदन साहू, सास रामेश्वरी साहू, जेठ उमाशंकर , ननद बुंदेला निवासी अनुसुईया को गिरफ्तार किया है।