Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: धान का उठाव व मिलिंग का कार्य तय समय में किया...

कोरबा: धान का उठाव व मिलिंग का कार्य तय समय में किया जाए सुनिश्चित- कलेक्टर संजीव झा

  • कलेक्टर श्री संजीव झा की अध्यक्षता में जिले के राइस मिलर्स के साथ हुई बैठक

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आज कलेक्टर श्री संजीव झा की अध्यक्षता में जिले के राइस मिलर्स के साथ बैठक आयोजित हुई।  कलेक्टर श्री झा ने बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2022- 2023 में उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग एवं मिलिंग उपरांत चावल को तय समय में जमा करने को लेकर राइस मिलरों से चर्चा की। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों से सुचारू ढंग से धान का उठाव व मिलिंग का कार्य समय सीमा के भीतर करने को लेकर मिलर्स व अधिकारियों को निर्देशित किए। कलेक्टर ने पिछले वर्ष का चावल एफसीआई में शत्-प्रतिशत जमा करने के संबंध में भी मिलर्स व अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री झा ने जिले में मिलर्स की पंजीयन, जारी डीओ सहित अन्य जानकारी ली। उन्होंने अधिक धान की आवक वाले क्षेत्रों के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री झा ने मिलरों से मिलों में बारदानों की जानकारी ली  और पर्याप्त उपलब्धता के साथ ही गुणवत्ता का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एफसीआई को दिए जाने वाले चावल की गुणवत्ता व उसके अनुरूप खरीदी करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, जिला खाद्य अधिकारी श्री जेके सिंह, डीएमओ श्रीमती जान्हवी जिल्हारे, नान जिला प्रबंधक श्रीमती हेलेना तिग्गा, सहकारी बैंक नोडल अधिकारी श्री एसके जोशी सहित जिले राइस मिलर्स मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री झा ने बैठक में मिलरों की समस्याएं भी सुनी और  नियमानुसार निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी ने बताया की जिले में 80 मिलरों का पंजीयन हुआ है। इसमें से 67 मिलरों ने डीओ जारी करा लिया है। 39 मिलरों ने धान का उठाव चालू कर दिया है। वही 5 मिलरों की ओर से चावल जमा भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया की जिले में अब तक 13861 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। जिसमें से 11174 मीट्रिक टन धान का उठाव के लिए डीओ जारी किया जा चुका है। जिसमे से आठ हजार 500 टन धान का उठाव कर लिया गया है। वहीं नागरिक आपूर्ति निगम में 580 टन चावल अब तक जमा हो चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular