Thursday, January 29, 2026

            भाई से मारपीट क्यों किए? पूछते ही फिर पीटा… 3 युवकों ने घेरकर मारा, हाथ में पहने कड़े से सिर पर लगी चोट; FIR दर्ज

            RAIPUR: राजधानी रायपुर में एक युवक के साथ तीन युवकों ने मारपीट कर दी। युवक का आरोपियों से अपने भाई के साथ हुई मारपीट की बात पूछना महंगा पड़ गया। आरोपियों में से एक युवक ने अपने हाथ में पहने कड़े से सिर पर भी मार दिया। ये पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

            खुलेश कुमार अनंत अभनपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया कि वह अभनपुर के उल्बा गांव में रहता है। ड्राइवरी का काम करता है। शनिवार को सुबह साढ़े 7 बजे वो सतनाम चौक के पास खड़ा था। इसी दौरान निलेश अनंत भोजराम अनंत और अजय अनंत से उसने पूछा कि उन्होंने उसके भाई के साथ क्यों मारपीट किए है?

            ये बात सुनते ही आरोपियों ने खुलेश के साथ अश्लील गाली-गलौज देना चालू कर दिया। उन्हें ऐसा करने से मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। एक आरोपी ने अपने हाथ में पहने कड़े से उस पर वार कर दिया। जिससे उसके सिर पर चोंटे आयी। इस घटना के बाद पीड़ित ने थाने में पहुंचकर FIR दर्ज करवाई।


                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories