Saturday, October 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा कोरोना ब्रेकिंग: आज सोमवार को जिले में 199 नए संक्रमित मिले.....

कोरबा कोरोना ब्रेकिंग: आज सोमवार को जिले में 199 नए संक्रमित मिले.. ग्राम तुमान से सबसे ज्यादा 41 मरीज़ दर्ज हुए…


कोरबा। जिले में सोमवार को 199 कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक करतला ब्लाक के ग्राम बिरतरई कोथारी, चुइया, ढिठोरी, द्वारी, केराकछार, खरवानी, खुंटाकुड़ा, कोथारी, लीमगांव बरपाली, ठरकपुर कोथारी, तिलईभाठा कोथारी, ग्राम तुमान से कुल 41 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लॉक के आनंद नगर, आजाद नगर, कावेरी विहार एनटीपीसी टाउनशिप, प्रगति नगर, बांकीमोंगरा, ढेलवाडीह, दीपका कालोनी, बलगी नगर कालोनी, ड्रग हाउस के सामने जमनीपाली, कलमीडुग्गू दर्री, कटघोरा, वार्ड-5 एवं वार्ड-9, कुसमुण्डा, साडा कालोनी जमनीपाली, वैशाली नगर कुसमुण्डा, कोरबा ब्लॉक के बालको आवासीय कालोनी, लालूराम कालोनी टीपी नगर, पंपहाउस, शिवाजी नगर, बालको, अग्रोहा मार्ग कोरबा, अंबेडकर चौक बालको, एरीगेशन कालोनी रामपुर, आजाद नगर, सर्वमंगला कोतवाली के पीछे ग्राम चचिया, चेक पोस्ट बालको, डबरीपारा वार्ड-18, दर्री रोड रामसागर पारा, पुराना बस स्टैंड कोरबा, गांधी चौक कोरबा, इमलीडुग्गू सीतामणी, इंदिरा नगर कोरबा, पुरानी बस्ती जायसवाल गली, पुरानी बस्ती, रानी रोड, सिंधी कालोनी, डीडीएम रोड, ढेंगुरडीह, डिंगापुर, जिला जेल, गायत्री मंदिर रोड बालको, हाउसिंग बोर्ड बालको, होटल हेरीटेज इन टीपी नगर, आईटीआई रामपुर, ग्राम जामबहार, कांशीनगर निहारिका, कोरबा, कोसाबाड़ी, ग्राम लेमरू, मानस चौक राताखार, नगर निगम, न्यू रिसदा, पोड़ीबहार, पंपहाउस, एसबीएस कालोनी एसईसीएल, मानिकपुर कालोनी, रामपुर वार्ड क्र 33, आरएसएस नगर, सागरपारा, शांतिविहार कोसाबाड़ी, सर्वमंगला रोड, सीएसईबी कालोनी कोरबा, शंकर नगर, शिवाजी नगर, श्यांग बस्ती, तुलसी नगर, विजय अपार्टमेंट आरएसएस नगर, पाली विकासखंड के ग्राम भलपहरी, कोरबी, कुटेरामुड़ा, पाली, रतिजा, तिवरता, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड के ग्राम कुम्हारीसानी, पोड़ी व जांजगीर से कुल 199 संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण का लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular