Sunday, April 2, 2023
Homeसरगुजाबीसीसी न्यूज़24: सरगुजा कप्तान का कार्यालय एवं गांधीनगर थाना कंटेनमेंट ज़ोन घोषित,फ़िलहाल...

बीसीसी न्यूज़24: सरगुजा कप्तान का कार्यालय एवं गांधीनगर थाना कंटेनमेंट ज़ोन घोषित,फ़िलहाल कंट्रोल रुम में शिफ़्ट किया गया एसपी ऑफ़िस …

अंबिकापुर,29 सितंबर 2020(बीसीसी न्यूज़24):  कोरोना के फेर मे सरगुजा कप्तान का कार्यालय और शहर का गांधीनगर थाना कंटेनमेंट ज़ोन घोषित हो गया है। आनन फ़ानन में एसपी ऑफ़िस कार्यालय को कंट्रोल रुम शिफ़्ट कर दिया गया है, जबकि गांधीनगर थाने के ठीक बग़ल में ही थाने का काम संचालित किया जा रहा है।
पुलिस अधिक्षक कार्यालय में दो कर्मचारी कोरोना मरीज़ के रुप में पहचाने गए हैं जिसके बाद एहतियातन कार्यालय भवन को सेनिटाईज करने के लिए बंद किया गया है।वहीं गाँधीनगर थाने में एक अनाचारी को पुलिस ने पकड़ा जो कि कोविड संक्रमित निकल गया जिसके बात हड़कंप मंच गया। थाने के वो स्टाफ़ जो कोविड संक्रमित आरोपी के संपर्क में आए थे, उनका कोविड टेस्ट कराया जा रहा है, और थाना भवन को बंद किया गया है।
कप्तान का कार्यालय अस्थाई रुप से कंट्रोल रुम से संचालित होगा जबकि गांधीनगर थाने का काम थाने के ठीक बग़ल से संचालित किया जा रहा है।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular