- प्रदेश सरकार 12 अक्टूबर तक प्रदेश में कर रही है घर-घर जाकर सर्वे
- अब तक संक्रमण से ठीक होने वालों की तादाद भी एक लाख तक पहुंची
- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है कि कोविड सर्वे टीम को लोग सही जानकारी दें। गुरुवार को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर तक हमें सर्वे करना है। कर्मचारी आपके घर आएंगे, आप उन्हें सही जानकारी दें। सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य बीमारी के बारे में उन्हें जरूर बताएं। यह बेहद जरूरी है। गंभीर बीमारी वाले लोगों को संक्रमण की ज्यादा संभावना होती है। अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सर्वे टीम क सहयोग करें।
- सीनियर आईपीएस का ट्वीट देख आईएएस बोले रिलैक्स भाई
- कोरोना महामारी से आम और खास हर कोई परेशान है। प्रदेश के सीनियर आईपीएस अधिकारी और स्पेशल डीजी आरके विज इन दिनों कोविड पॉजिटिव हैं। इससे पहले भी उन्हें कोरोना हुआ था। इस बार संक्रमित होने पर उन्होंने ट्वीट किया- कोई बताएगा मुझे दुबारा कोविड क्यों हुआ? मैने तो कोई लापरवाही भी नही की। तीसरा दिन है और 99-100 डिग्री तापमान भी। अकेला पड़ा हूं बेचारा। जल्दी ठीक करो सब मिलकर भाई । यह ट्वीट देखकर छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और रेवेन्यू बोर्ड के चेयरमैन सीके खेतान ने कमेंट बॉक्स में लिखा रिलैक्स भाई सब ठीक हो जाएगा ।प्रदेश में ठीक होने वालों की संख्या 1 लाख
- सरकार द्वारा संचालित कोविड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर्स, निजी अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है। प्रदेश में अब तक 1 लाख 551 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इनमें विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटर्स में ठीक हुए 57 हजार 998, होम आइसोलेशन में उपचार के बाद स्वस्थ हुए 42 हजार 553 मरीज शामिल हैं। कोरोना की जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण अब प्रदेश की रिकवरी दर 78 प्रतिशत हो गई है। वहीं मृत्यु दर 0.86 प्रतिशत है। कोविड-19 से होने वाली मौतों का राष्ट्रीय औसत 1.55 प्रतिशत और रिकवरी दर 85 प्रतिशत है।