Saturday, May 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: कोतवाली पुलिस ने रेल्वे स्टेशन में हुई लूट का चंद घंटों...

कोरबा: कोतवाली पुलिस ने रेल्वे स्टेशन में हुई लूट का चंद घंटों में किया पर्दाफाश, सभी 6 आरोपी गिरफ्तार… सस्ते में ऑटो दिलवा देने का झांसा देकर आरोपियों ने नैला से आए युवक के साथ की थी लूट….

कोरबा (BCC NEWS 24)। गांव तक जाने के लिए सस्ते में ऑटो दिलवा देने का झांसा देकर एक युवक ने अपने साथियों के सहयोग से ग्रामीण को लूट का शिकार बनाया। पुलिस ने दूसरे दिन अलसुबह वारदात की जानकारी होने के कुछ ही घंटे के भीतर सभी 6 आरोपियों को धर दबोचा।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि 27 जून के प्रातः 06.30 बजे बुधलाल कंवर पिता सदाराम कंवर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम चुहिया कोरबा ने कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। वह 26 जून की रात्रि नैला से ट्रेन में सफर करके कोरबा रेल्वे स्टेशन में 2.30 बजे पहुंचा। फिर वह सोचा कि आज रात रेल्वे स्टेशन में ही रुक जाता हूं, स्टेशन के खाली होने पर अपने घर चुहिया जाने के लिये सोचकर रेल्वे स्टेशन से बाहर निकला। उसी समय एक आदमी ने उसे सस्ते मे ऑटो दिलवा देता हूँ कहकर अपने साथ चलने को बोला, जिस पर वह आदमी उसे रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर नहर पुल के पास ले गया, जहां पहले से ही उसके 5 अन्य साथी खडे थे। फिर सभी ने मिलकर बुधलाल कंवर को गाली-गलौच एवं मारपीट कर प्रार्थी के पेन्ट मे रखे पर्स जिसमे 7000रू. नगद एवं दस्तावेज, जीओ कंपनी का की-पेड वाला मोबाईल एवं उसके बैग को लूट लिये हैं। मारपीट की वजह से प्रार्थी घटनास्थल पर ही गिरा पड़ा था। थोड़ा ठीक लगने पर प्रार्थी धीरे-धीरे कोतवाली थाना पहुंचा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा294,323, 506,395 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश हेतु घटना स्थल रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि घटना के समय सीतामणी निवासी मुकेश चौहान अपने साथियों के साथ वहां घूम रहा था, संदेह के आधार पर मुकेश कुमार चौहान पिता सम्मे लाल चौहान, उम्र 29 वर्ष निवासी-सीतामणी रेस्ट हाउस के पीछे को उसके घर से घेराबंदी कर पकडे। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने साथियों राघव चौहान पिता मनोहर लाल चौहान, उम्र 21 वर्ष, निवासी-शनि मंदिर के सामने सीतामणी, किशन कुमार चौहान पिता घासीराम चौहान उम्र 20 वर्ष, निवासी श्रीवास मोहल्ला सीतामणी, रोहित सेन पिता लाला सेन उम्र 19 वर्ष, निवासी–शनि मंदिर के सामने, विकास महंत पिता दिलहरण दास महंत, उम्र 20 वर्ष निवासी श्रीवास मोहल्ला सीतामणी व संजय दास मानिकपुरी पिता मनोहरण, उम्र 40 वर्ष, निवासी- अकलतरा, वर्तमान पता सीतामणी के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिये हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी मुकेश चौहान के बताये अनुसार उसके अन्य पांचो साथियों को घेराबंदी कर पकड़े तथा उनके कब्जे से लूट किये गये 7000 रू.रूपये, मोबाईल एवं अन्य सामान जप्त कर लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक लालन पटेल, उप निरीक्षक पूरन सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक दीपेश प्रधान, कृष्णा पटेल, ऋषि पटेल, लक्ष्मीकांत खरसन, रोहित राठौर एवं महिला आरक्षक गीता निषाद की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular