Sunday, April 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: कोर्ट से है स्टे ऑर्डर, दबंग कर रहे अवहेलना; बुजुर्ग महिला...

कोरबा: कोर्ट से है स्टे ऑर्डर, दबंग कर रहे अवहेलना; बुजुर्ग महिला भटक रही न्याय के लिए…जानें मामला…

कोरबा-पोड़ी उपरोड़ा (BCC NEWS 24)।पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अमझर ‘अ’ (137) के खसरा नंबर 12/2 रकबा 1•7250 हे• लगभग 4•26 एकड़ भूमि शिव कुंवर पिता समार सिंह 60 वर्ष के नाम पर भूमि अंकित है। जमीन मामले को लेकर कटघोरा थाने में अनावेदकगणों के द्वारा जबरन कब्जा करने के संबंध दर्ज शिकायत आवेदन-पत्र की जानकारी लेने के लिए पीडिता के साथ ग्रामीण कटघोरा थाना पहुंचे। शिव कुंवर ने बताया कि सभी संबंधित विभागों में और प्रकरण वर्तमान में पोड़ी उपरोड़ा न्यायालय में विचाराधीन हैं। इस पर पूर्ण रूप से रोक लगा हुआ है लेकिन न्यायालय के स्थगन आदेश की अवहेलना करते हुए अनावेदकगणों द्वारा जमीन पर घेराबंदी और मेड़ बंदी किया जा रहा है। मना करने पर अनावेदकगणों के द्वारा मारने-पीटने पर उतारू होकर धमकी दी जा रही है। कटघोरा पुलिस से न्याय दिलाने के लिए थाना प्रभारी से दोषियों के ऊपर जल्द कार्यवाही करने का आग्रह किया गया।

इस कड़ी में ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के कोरबा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर और गेवरा सह-सचिव ललित महिलांगे ग्रामीण के समर्थन में आए हैं। इन्होंने जानकारी दी है कि वर्षों से दुखियारी शिव कुंवर अपनी पुरखा की जमीन में खेती- किसानी करते आ रही है लेकिन गांव के ही कुछ दबंगों के कारण दुखियारी ग्रामीण की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस विषय को लेकर स्थानीय पटवारी को अवगत कराया गया तब पटवारी ने कब्जाधारियों को मना किया लेकिन अनावेदकगणों के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। महिला को न्याय दिलाने और न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने वाले दोषी व्यक्तियों के ऊपर त्वरित कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कर न्याय के लिए कटघोरा थाना पहुंचे ग्रामीणों ने गुहार लगाई। देखना है कि प्रशासन इस मामले को लेकर कितना गंभीर है और बुजुर्ग महिला की समस्या पर क्या कार्यवाही करती है कटघोरा पुलिस ने जांच व कार्यवाही जल्द पूरा करने का भरोसा दिया है। इस दौरान पीड़िता के साथ मुख्य रूप से महेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, राज दीवान, बंधन सिंह, शिव कुंवर, सुभाष चंद्र, भुजबल सिंह, हरीश, राजू यादव, ललित महिलांगे, गजेंद्र सिंह ठाकुर, चंद्रमणि, रवि कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular