Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में 27 हजार लोगों की जांच में 90 संक्रमित मिले; नारायणपुर...

छत्तीसगढ़ में 27 हजार लोगों की जांच में 90 संक्रमित मिले; नारायणपुर में सबसे अधिक 2.47 संक्रमण दर, दूसरी बार कोरोना से मौत का आंकड़ा शून्य….

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर कमजोर होती दिख रही है। सोमवार को प्रदेश में 90 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। कोरोना संक्रमण से किसी मरीज की मौत की रिपोर्ट नहीं हुई है। इस साल यह दूसरा मौका है जब पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की जान नहीं गई। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 27 हजार 20 नमूनों की जांच हुई। सोमवार को संक्रमण दर 0.32% रही है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक, नारायणपुर जिले में सबसे अधिक 2.47% संक्रमण दर रही। शेष जिलों में यह एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। प्रदेश के 5 जिलों बालोद, कोण्डागांव, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सुकमा में कल संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया।

प्रदेश में अब तक 13540 लोगों की मौत हुई

12 जुलाई के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई। सरकार ने 14 फरवरी को भी एक बार शून्य मौत का दावा किया था, लेकिन बाद में उस दिन भी एक मौत दर्ज हो गई थी। पिछले साल आखिरी बार 22 जुलाई 2020 को प्रदेश में मौत का आंकड़ा शून्य रहा था। अब तक प्रदेश में 13540 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ जिलों में हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं।

RT-PCR टेस्ट ही कम

संक्रमण के आंकड़ों के बीच यह तथ्य भी आया है कि कोरोना की जांच में RT-PCR की संख्या कम कर दी गई है। सोमवार को केवल 5621 की ही जांच RT-PCR से हुई। इसमें 21 लोग पॉजिटिव पाए गए। 3376 नमूनों की जांच ट्रू-नॉट से हुई, जिसमें 20 लोगों में संक्रमण मिला। सबसे अधिक 18,993 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन किट से हुई। इसमें 49 लोग पॉजिटिव मिले। कोरोना की जांच के लिए RT-PCR को सबसे प्रभावी माना जाता है।

अभी रायपुर और दुर्ग में ही सबसे अधिक जांच

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी रायपुर और दुर्ग जिले में ही कोरोना की सबसे अधिक जांच हो रही है। सोमवार को दुर्ग में 3017 नमूनों की जांच हुई। वहां 7 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। रायपुर में 2814 नमूनों की जांच के बाद 6 लोगों में संक्रमण मिला है। बलौदा बाजार में 2065 नमूनों की जांच हुई, 10 पॉजिटिव आए। वहीं बेमेतरा में सबसे कम 133 जांच हुई। वहां एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अभी 1700 मरीज सक्रिय

कोरोना महामारी की शुरुआत से अभी तक प्रदेश में 10 लाख 3 हजार 244 लोगों को संक्रमण अपनी चपेट में ले चुका है। इनमें से 9 लाख 88 हजार 4 लोग स्वस्थ्य हुए। कल ही 111 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें से 86 लोग तो घरों में ही अपना इलाज करा रहे थे। कोरोना महामारी के 17 महीनों में 13 हजार 540 लोगों की मौत हो चुकी है।

रायपुर में आज फिर से टीकाकरण शुरू

देर रात पहुंची टीकों की नई खेप की वजह से रायपुर में टीकाकरण फिर से शुरू हो गया है। रायपुर जिले के 35 केंद्रों पर आज सुबह से टीकाकरण हो रहा है। इनमें से 22 केंद्र रायपुर शहर में ही बनाए गए हैं। बिरगांव में 6, अभनपुर-धरसीवां में 2-2 और आरंग में एक केंद्र पर टीकाकरण हो रहा है। तिल्दा ब्लॉक में किसी केंद्र पर आज टीकाकरण की सुविधा नहीं है। इन केंद्रों पर 6 हजार 130 डोज कोविशील्ड और 1 हजार 320 डोज कोवैक्सीन उपलब्ध कराया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular