Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: भालुओं ने खा ली ग्रामीण की आंख; खेत में मिर्ची तोड़ने...

छत्तीसगढ़: भालुओं ने खा ली ग्रामीण की आंख; खेत में मिर्ची तोड़ने गए मामा-भांजी पर 2 भालुओं ने किया हमला, चेहरे को नोच खाया, जान बचा कर गांव पहुंची युवती ने ग्रामीणों को बुलाया

बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में खेत में मिर्ची तोड़ने गए मामा-भांजी पर 2 भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। भालुओं के हमले से भांजी तो किसी तरह से अपनी जान बचा कर वापस गांव पहुंच गई, लेकिन 45 साल के अधेड़ को भालुओं ने बुरी तरह जख्मी कर दिया है। भालुओं ने ग्रामीण के आंख, चेहरे सहित शरीर के कई अंगों को भी नोच खाया है। कुछ देर बाद भांजी ग्रामीणों को लेकर पहुंची जिन्होंने भालुओं को जंगल की तरफ खदेड़ा और युवक को अस्पताल पहुंचाया है।

सूचना मिलने पर संजीवनी 108 के चालक रवि कश्यप व EMT कमला पोयाम मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलने पर संजीवनी 108 के चालक रवि कश्यप व EMT कमला पोयाम मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र का है। यहां परलनार गांव के रहने वाले पिड़के हलामी (45) अपनी भांजी बालों उसेंडी के साथ खेत जा रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों में 2 भालू मौजूद थे। जब ग्रामीण खेत की तरफ पहुंचे उतने में ही भालुओं ने मामा-भांजी पर हमला कर दिया। हालांकि भालू युवती बालों को तो नुकसान नहीं पहुंचा पाए लेकिन पिड़के को बुरी तरह नोच अधमरा कर दिया है। मौके पर पहुंचे गांव के ग्रामीणों ने कावड़ के माध्यम से पिड़के को गुदाड़ी गांव तक लेकर आए। जिसके बाद एम्बुलेंस के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर संजीवनी 108 के चालक रवि कश्यप व EMT कमला पोयाम मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीण का प्राथमिक उपचार कर ओरछा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां घायल की गंभीर स्थित देखते हुए बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। डॉक्टरों की माने तो पिड़के की स्थित बेहद नाजुक बनी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular