Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबांकीमोंगरा की बंद खदान की सुरंग धंसने से 15 वर्षीय किशोरी की...

बांकीमोंगरा की बंद खदान की सुरंग धंसने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत….SECL की बड़ी लापरवाही उजागर..

कोरबा। कल ही एसईसीएल की छुही खदान धंसने से एक महिला की मौत ही गयी थी, आज फिर SECL बांकी मोंगरा की 4 नंबर की बंद खदान की सुरंग के धंस जाने से एक 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि सीता कुमारी बिंझवार , पिता – नानक राम बिंझवार सहित तीन चार ग्रमीण अपने दैनिक उपयोग के लिए बंद खदान से पत्थरों के बीच से कोयला निकाल कर उपयोग करते थे। आज भी ग्रमीणों के साथ 15 वर्षीय बच्ची भी कोयला निकलने गयी हुई थी।इसी दौरान सुरंग की मिट्टी भरभराकर धंस गयी, जिसने बच्ची की दब जाने से मौत हो गई।
मालूम हो कि कल भी एसईसीएल द्वारा अधिग्रहित भूमि को खुला छोड़ देने के परिणाम स्वरूप छुही खदान में दबकर एक महिला की मौत हो गयी थी।आज फिर SECL अधिकारियों की घोर लापरवाही ने एक बच्ची की जान ले ली।बताया जा रहा है कि बंद खदान में सुरंगें खुली छोड़ दी गई हैं, जिनमें कोई सुरक्षा के इंतज़ाम नही किये गए हैं।जबकि खदान में कोयला, लोहा इत्यादि कीमती सामान भी मौजूद हैं।बहरहाल पुलिस मौके पर पहुँच कर लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular