Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, प्रीति मंडावी ने मारी...

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, प्रीति मंडावी ने मारी बाजी…

इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्य एवं जिले के बच्चे शामिल हुए, यह आयोजन केवल कक्षा 5वीं के बच्चों के लिए था।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, प्रीति मंडावी ने मारी बाजी

मुंगेली। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी के लिए ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ कोर टीम लोरमी द्वारा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्य एवं जिले के बच्चे शामिल हुए। यह आयोजन केवल कक्षा 5वीं के बच्चों के लिए था, जिसमें रायपुर निवासी प्रीति मंडावी कक्षा 5वीं ने बाजी मारी है। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा जल्दी ही होने वाली है, जिसके लिए पढ़ई तुंहर द्वार कोर कमेटी लोरमी के द्वारा नवोदय परीक्षा पर आधारित संभावित प्रश्नों को शामिल करते हुए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी के लिए 1000 रुपये का पुरस्कार भी रखा गया था साथ ही प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवोदय विद्यालय मुंगेली के प्राचार्य केडी साहू थे। कार्यक्रम में पीटीडी संरक्षक डीएस राजपूत बीईओ लोरमी एवं पीटीडी नोडल अधिकारी लोरमी प्रकाश तिवारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रीति मंडावी ने सबसे अधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त की एवं उन्हें पुरस्कार स्वरूप 1,000 रुपये दिया गया। कार्यक्रम में कक्षा 5वीं के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके माता पिता एवं शिक्षकों ने भी उक्त प्रतियोगिता में शामिल होकर बच्चों के प्रतिभा का आंकलन किये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular