Tuesday, December 30, 2025

              जांजगीर-चांपा: सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत… नेशनल हाइवे में अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत; मृतक की नहीं हुई पहचान

              जांजगीर-चांपा: जिले के नवापारा गांव एनएच 49 में रविवार रात अज्ञात वाहन ने एक युवक को अपनी चपटे में लेते हुए कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौत हुई है। मृतक की पहचान नहीं हो सका है। युवक के शव को जिला अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखा गया है। ये घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

              मिली जानकारी अनुसार, सिटी कोतवाली पुलिस को रात करीबन 1 बजे सूचना मिली कि ग्राम नवापारा के एनएच 49 रोड में एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है और उसकी मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

              मृतक की नहीं हो पाई पहचान

              मृतक युवक के पहने कपड़े की जेब को तलाशी ली गई मगर उसकी पहचान हो सके इस प्रकार का कोई भी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला है। उसके जेब से कुछ 10-20 रुपए चिल्हर मिले हैं। मृतक युवक की पहचान हो सके इसके लिए उसके फोटो को सभी थाना क्षेत्रों को भेज दिया गया है।

              मृतक की पहचान करने के लिए उसके फोटो को सभी थाना क्षेत्रों में भेज दिया गया है।

              मृतक की पहचान करने के लिए उसके फोटो को सभी थाना क्षेत्रों में भेज दिया गया है।

              मृतक युवक ने नीले रंग की टी शर्ट, काले रंग की पेंट और जैकेट पहना हुआ है। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपी अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय शामिल हुए पेंशनर सम्मेलन में

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पेंशनर्स...

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन

                              हाथी-मानव द्वंद रोकने में मददगार 6 वनकर्मी हुए सम्मानितरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories