RAIPUR: राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक बाप बेटे को गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से पुलिस ने साढ़े 8 लाख रुपए की अवैध शराब और गाड़ी जब्त की है।
दरअसल पुलिस को 6 सितंबर की रात टीप मिली कि दो व्यक्ति शराब लेकर टाटीबंध से हीरापुर की तरफ आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने एक्टिव होकर कड़ी नाकेबंदी कर दी। स्कॉर्पियो में बैठा ड्राइवर पुलिस को देखकर गाड़ी तेजी से भगाने लगा। उसके पीछे पेट्रोलिंग की गाड़ियां भी लगाई गई। जिसके बाद कुछ दूरी में ओवरटेक करके आरोपियों को रुकवाया गया।
जब गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी के अंदर शराब के कई बॉक्स मौजूद थे। ये आरोपी मुकेश कुमार शाह और पवन शाह हीरापुर के ही रहने वाले है। दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र है। उनके पास से पुलिस ने 192 बॉटल देशी तो वही 14 बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त की है। फिलहाल इस मामले में अब आगे की कार्रवाई जारी है।