Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: तंत्रा बार में बवाल, कॉलेज स्टूडेंट्स पर चलाए लात-घूंसे... बदमाशों ने...

CG: तंत्रा बार में बवाल, कॉलेज स्टूडेंट्स पर चलाए लात-घूंसे… बदमाशों ने मॉल के पार्किंग में किया विवाद, फिर छात्रों पर किया हमला; केस दर्ज

BILASPUR: बिलासपुर के तंत्रा बार से निकलते ही कॉलेज स्टूडेंट और उसके दोस्तों की बदमाशों ने हाथ-मुक्के और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। कॉलेज छात्र देर रात बार से निकलकर पार्किंग में पहुंचे थे, तब बदमाशों ने बिना किसी विवाद के उन्हें घेर लिया और गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी। घायल छात्र की शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

घुरू अमेरी निवासी संदीप श्रीवास (23) सीएमडी कॉलेज का छात्र है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार की रात वह अपने दोस्तों के साथ 36 मॉल गया था, जहां से सभी तंत्रा बार चले गए। वहां रात करीब 12 बजे तक उन्होंने पार्टी की। संदीप अपने दोस्तों के साथ बार से निकलकर पार्किंग में पहुंचा। उसके साथ उसका दोस्त अमनदीप कश्यप, दीपक साहू, त्रियांशु तिवारी भी थे। इस बीच पार्किंग में कुछ युवक खड़े थे। जो अचानक उनके पास आ गए और कहने लगे कि तुम लोग अभी तक यहां से नहीं गए हो। इतना कहते ही गाली-गलौज शुरू कर दिया।

विरोध करने पर की जमकर मारपीट
छात्रों ने उन्हें गाली देने से मना किया और बताया कि अभी बार से निकले हैं और घर जा रहे हैं। इसके बाद युवकों ने अपने साथियों को भी बुला लिया। फिर उन्हें घेर लिया। बदमाश युवकों ने हाथ-मुक्के और ताल-घूंसों से उनकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में संदीप और उसके साथी घायल हो गए। मारपीट के बाद युवक वहां से भाग गए। संदीप ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलावर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बार में आए दिन होता है बवाल
शहर के तंत्रा बार में युवकों के बीच आए दिन बवाल होता है। यहां कॉलेज और स्कूल के स्टूडेंट्स भी पहुंचते हैं, जिसकी जांच भी नहीं की जाती। बार में लड़कियों के डांस करने के दौरान पहले भी बवाल हो चुका है। इसके बाद भी यहां सुरक्षा व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।

कॉलेज छात्रों ने सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

कॉलेज छात्रों ने सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

देर रात तक बार में छलकता है जाम
एक तरफ पुलिस शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का दावा करती है। वहीं, दूसरी तरफ शहर में देर रात तक बार खुले रहते हैं। बार के बंद होने का भी कोई टाइम नहीं है। यही वजह है कि देर रात तक युवक-युवतियां घूमती रहती हैं। बार संचालकों पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular