Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: दोना-पत्तल की दुकान में लगी आग.. शादी समारोह में हो रही...

CG: दोना-पत्तल की दुकान में लगी आग.. शादी समारोह में हो रही थी आतिशबाजी, पटाखा आकर दुकान में गिरा; लाखों का सामान खाक

छत्तीसगढ़: अंबिकापुर के अग्रसेन चौक स्थित प्लास्टिक के डिस्पोजल की दुकान में सोमवार रात आग लग गई। लोगों ने दुकान से धुआं और लपटें देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद 4 दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। दुकान बसंत होटल के सामने है।

लोगों ने बताया कि बसंत होटल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें खूब आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान पटाखे की एक चिंगारी डिस्पोजल की दुकान पर जा गिरी और वहां आग लग गई। प्लास्टिक का सामान तेजी से जलने लगा। दुकान में पेपर प्लेट्स और दोना-पत्तल भी रखे हुए थे, वे सभी धू-धूकर जलने लगे। लोगों की सूचना पर पहुंची 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

आग बुझाते दमकलकर्मी।

आग बुझाते दमकलकर्मी।

इससे पहले भी इस इलाके में आग लग चुकी है। आतिशबाजी के कारण ही पिछली बार भी एक लकड़ी मिल में आग लग गई थी, बावजूद इसके पटाखे जलाने से रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। जबकि आसपास रिहायशी इलाका है, साथ ही 2 पेट्रोल पंप भी स्थित है, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

दुकान के बाहर जमा भीड़।

दुकान के बाहर जमा भीड़।

2 हफ्ते पहले फेमस बेकरी में आग लगने से हुआ था लाखों का सामान खाक

भिलाई में इलाके स्मृति नगर स्थित एक फेमस बेकरी में 24 नवंबर को भीषण आग लग गई थी। दमकलकर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, बेकरी में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था। फायर ब्रिगेड के पहुंचते तक आग पूरी तरह से बेकरी में फैल चुकी थी। इससे उसके अंदर रखा सारा सामान जल गया था। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया।

दुकान में फैला धुआं।

दुकान में फैला धुआं।

6 दिन पहले बालोद में 3 दुकानों में लगी थी आग

बालोद शहर के दल्ली चौक के पास 29 नवंबर की देर रात भाटिया पेट्रोल पंप के सामने 3 दुकानों में आग लग गई थी। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग लगने की सूचना दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग चाहकर भी उसे नहीं बुझा पा रहे थे। कुछ लोगों ने दुकानदारों को भी आग लगने की खबर दी थी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि भीषण आग तीनों दुकानों में लगी हुई है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान आग से खाक हो चुका था।

जिन दुकानों में आग लगी थी, उनमें से एक गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान और बाकी के 2 भोजनालय थे। दुकानदारों का कहना था कि आग से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग की चपेट में वहां खड़ी 2 बाइक भी आ गई, जिससे वो भी जल गई थी। इस साल अगस्त के महीने में भी बालोद के सदर बाजार स्थित एक जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई थी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था। इस दुकान में फैशन से जुड़ी चीजें और कुछ रोजमर्रा के सामान रखे हुए थे। जिस समय आग लगी थी, उस वक्त दुकान के मालिक चंद्रप्रकाश अग्रवाल शहर से बाहर गए हुए थे। दुकान का नाम गोविंद जनरल स्टोर था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular