Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: कोरबा में हिट एंड रन.. बेकाबू कार ने 2 बाइक को...

CG: कोरबा में हिट एंड रन.. बेकाबू कार ने 2 बाइक को मारी टक्कर, एक शख्स की मौत, 3 घायल; हादसे के बाद कार का फटा पहिया

कोरबा: जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। ग्राम छुरी के पास एक बेकाबू कार ने एक के बाद एक दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

जिले के सर्वमंगला रोड पटेलपारा निवासी लक्ष्मी पटेल (47 वर्ष) मैकेनिक का काम करता है। गाड़ी खराब हो जाने के कारण वो उसकी मरम्मत के लिए वाहन मालिक के सुपरवाइजर बालको निवासी संतोष पैकरा (39 वर्ष) के साथ मनेन्द्रगढ़ गया था। वहां से काम निपटा कर दोनों बाइक क्रमांक सीजी 12 बीएफ 3344 से वापस लौट रहे थे। रात 10 बजे छुरी के पास कोरबा से कटघोरा जा रहे कार (क्रमांक सीजी 22-9265) चालक सत्यप्रकाश नायक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लक्ष्मी पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सुपरवाइजर संतोष पैकरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

कटघोरा थाना क्षेत्र की घटना।

कटघोरा थाना क्षेत्र की घटना।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। उसने लक्ष्मी पटेल की बाइक को टक्कर मारने के बाद एक अन्य बाइक क्रमांक सीजी 12 एएन 4076 को भी हिट किया। इस बाइक पर छुरी निवासी 12वीं का छात्र चंदन अपने दोस्त सुमन कुमार केंवट निवासी सलोरा के साथ एनटीपीसी जा रहा था, उसे भी छुरी सब स्टेशन के पास कार ने टक्कर मारी। घटना में दोनों रोड किनारे गढ्ढे में गिर पड़े। हादसे में छात्र चंदन के सिर, चेहरे और सुमन के बाएं कान के पास चोट लगी है। एक्सीडेंट के बाद कार का पहिया फट गया, इस कारण ड्राइवर को राहगीरों ने पकड़ लिया और डायल 112 को सूचना दी।

तीनों घायल जिला अस्पताल रेफर

कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया, वहीं कार चालक को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों घायलों को इलाज के लिए कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular