Friday, May 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाJanjgir-Champa : रोशन दान तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चोरी, पुलिस ने आरोपी...

Janjgir-Champa : रोशन दान तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चोरी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, सेप्टिक टैंक में छुपाकर रखे थे गहने

जांजगीर-चांपा: जिले में सूने घर में अलमारी के अंदर रखे सोने चांदी के जेवर की चोरी के आरोपी जावादास वैष्णव (19) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी के जेवर को सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया है। इसके पहले भी आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पूरा मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलादेही ​​​​​​का है।​

चांपा एसडीओपी यदुमणी सिदार ने बताया कि, विनोद कश्यप ने बिर्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर 3 अप्रैल को शादी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। शादी से 5 अप्रैल की सुबह घर पहुंचा तो गेट का दरवाजा खुला हुआ था।

सोने-चांदी के जेवर चोरी की

पीड़ित ने बताया कि घर अंदर जाने पर पता चला कि छत में बने सीमेंट के रोशन दान को तोड़कर अज्ञात व्यक्ति ने अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर की चोरी हो गई, जिसकी कीमत 90 हजार रुपए आंकी गई है। बिर्रा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार।

चालान पेश करने के दौरान खुला राज

इस दौरान पुराने चोरी के मामले में चलान पेश किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही थी। पता चला कि बिर्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला जावादास वैष्णव ने चोरी की है, जोकि पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है, जिसे तत्काल पकड़ा गया।

सेप्टिक टैंक में छुपाकर रखा था सोना-चांदी

पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि चोरी के सामान को सेप्टिक टैंक में छुपाकर रखने की जानकारी दी। आरोपी के बताए गए जगह से सोने चांदी के जेवर को बरामद किया गया है। वहीं घटना में उपयोग करने वाले लोहे के सब्बल को बरामद किया गया है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular