Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- दुर्ग जिले के पाटन CHC को कायाकल्प...

BCC News 24: CG न्यूज़- दुर्ग जिले के पाटन CHC को कायाकल्प अवार्ड.. छत्तीसगढ़ के 32 सिविल अस्पताल और CHC, PHC में सबसे स्वच्छ रहा; 15 लाख रुपए पुरस्कार भी मिला

छत्तीसगढ़: दुर्ग जिले के पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को साल 2021-22 का राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड मिला है। कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत पाटन CHC राज्य के 32 सिविल अस्पताल, CHC व PHC में सबसे स्वच्छ व व्यवस्थित पाया गया। 88.9 प्रतिशत मार्क्स के साथ पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रथम स्थान पर रहा। अस्पताल को 15 लाख रुपये की राशि पुरस्कृत किया गया है।

दुर्ग सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम ने बताया कि पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड 2021-22 को जीता है। यह अवार्ड सिविल हॉस्पिटल, सीएचसी, यूसीएचसी के अंतर्गत प्रथम स्थान आने पर मिला है। कायाकल्प की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन को 32 सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सबसे स्वच्छ और व्यवस्थित पाया है।

अधिकतर ने पाया 70 प्रतिशत से अधिक अंक
‘’कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना “ वर्ष 2021-22 के तहत विजेताओं, उपविजेताओं एवं सांत्वना प्राप्त जिला अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों की सूची जारी कि जा चुकी है। 14 जिला अस्पतालों, 32 सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 178 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 30 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 224 उप स्वास्थ्य केन्द्रों (हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) के द्वारा 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया गया है।

क्या है कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना
कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना अस्पतालों में साफ सफाई एवं स्वच्छता को बढ़ाने, संक्रमण को रोकने के लिए चलाई जाती है। इसके तहत शासकीय अस्पतालों का स्वच्छता एवं गुणवत्ता को 18 बिंदुओं के मापदंड पर मूल्यांकन किया जाता है। इसमें जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ व वैलनेस सेंटर स्तर पर स्वच्छता निरीक्षण अलग-अलग होता है।

अलग-अलग टीम अलग-अलग अस्पतालों में जाकर वहां की व्यवस्था, कार्यों का रिकार्ड संधारण, जैव अपशिष्ट का प्रबंधन, ईको फ्रेंडली वातावरण के साथ-साथ मरीजों के सुविधाओं का मूल्यांकन करती है और अपनी रिपोर्ट देती है। यह मूल्यांकन जिला एवं राज्य स्तर पर होता है। मूल्यांकन के लिए 200 बिंदु निर्धारित हैं। संस्थाओं को उनके आधार पर अंक प्रदान किए जाते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular