Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA - शराब और नींद के झोंके में चालक ने पलटा दी...

KORBA – शराब और नींद के झोंके में चालक ने पलटा दी हाईवा…बाल-बाल बचा चालक, मुख्य मार्ग पर बिखरा कोयला

कोरबा(BCC NEWS 24)। सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सीएसईबी चौक से दर्री जाने वाले मार्ग पर एक चालक ने नींद के झोंके में हाईवा पलटा दी। हादसे में चालक तो बाल-बाल बच गया लेकिन सड़क पर कोयला बिखर जाने से पूरा मार्ग बाधित हो गया है। रात करीब 9:30 हुई घटना की जानकारी होते ही सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ एएसआई भागीरथी चौधरी मौके पर पहुंचे। सूचना पर कोतवाली टीआई निरीक्षक लखन लाल पटेल भी यह पहुंचे व आवश्यक निर्देश दिए।

हाइवा क्रमांक सीजी 12 एटी 4709 का चालक कन्हैया राम निवासी ग्राम सिवनी है। वह महावीर केडिया की कोयला परिवहन में लगी उक्त वाहन को विगत करीब 2 वर्षों से चला रहा है। हादसे में वह बाल-बाल बच गया। उक्त वाहन में कन्हैया अकेले ही चलता है क्योंकि खलासी लोग काम सीखने के बाद काम छोड़कर चले जाते हैं। कन्हैया राम के मुताबिक वह कुसमुंडा खदान से कोयला लेकर लैंको के लिए निकला था। सीएसईबी चौक पर एक वाहन के क्रास होने के वक्त थोड़ी देर के लिए ठहरा और फिर आगे बढ़ा तो बुधवारी की ओर आने की बजाय स्टेयरिंग दर्री मार्ग की ओर मोड़ दिया। चौकी से चंद कदम दूर फुटपाथ पर हाईवा का पहिया चढ़ाते हुए चालक आगे बढ़ा और हाईवा पलटा दिया। हादसा होते ही पास में ही मौजूद पुलिसकर्मी दौड़े-भागे मौके पर पहुंचे और चालक कन्हैया को बाहर निकाला। वह पूरी तरह सुरक्षित है। चालक ने बताया कि उसने एक पाव शराब पी थी और वाहन चलाते वक्त नींद का झोंका आने से कब स्टेयरिंग दूसरी दिशा में बढ़ गया उसे होश ही नहीं रहा। बहरहाल इस मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular