Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: KORBA ब्रेकिंग- बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चे भागने के...

BCC News 24: KORBA ब्रेकिंग- बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चे भागने के मामले में हुई कार्रवाई.. अधीक्षक निलंबित; कलेक्टर ने संचालन में लापरवाही बरतने पर दिए निर्देश

कोरबा (BCC NEWS 24): महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह(बालक) रिस्दी चौक कोरबा के संचालन में लापरवाही बरतने के कारण संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक श्री विकास सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने बाल गृह संचालन के देखरेख और सुरक्षा में लापरवाही बरते जाने के कारण अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए हैं।अधीक्षक द्वारा बच्चों के देखरेख और सुरक्षा में चूक के कारण आज सुबह बालगृह से 2 बच्चे भाग गए थे। बच्चों का बाल गृह से भागना अधीक्षक की शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही दर्शाता है।

महिला बाल विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी श्री एमडी नायक ने बताया कि उक्त बाल गृह में कुल 41 विधि से संघर्षरत् किशोर निवासरत् है। जिनमे से दो बच्चे आज प्रातः 7:30 बजे दीवाल को फांद कर भाग गये । इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसमें से एक बच्चे की बरामदगी कर लिया गया है तथा दूसरे बच्चे की खोजबीन जारी है। अतः देखरेख एवं सुरक्षा चूक की वजह से दोनो बच्चे भागे। इस मामले में संप्रेक्षण गृह के संचालन में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने प्रभारी अधीक्षक बाल संप्रेक्षण गृह को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular