Tuesday, September 10, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: महापौर ने किया शहर की सड़कों का निरीक्षण, सुधार कार्य करने...

कोरबा: महापौर ने किया शहर की सड़कों का निरीक्षण, सुधार कार्य करने के दिए निर्देश…

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी एवं  अधिकारियों की टीम के साथ शहर की विभिन्न सड़कों व चौक-चौराहों का निरीक्षण किया। सड़कों पर यदाकदा हुए गड्ढों को भरने तथा आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ मुड़ापार बाईपास रोड, पेट्रोल पम्प होते हुए शारदा विहार, सुनालिया चौक से टाटा मोर्ट्स रोड, अग्रसेन चौक तिराहा तथा अग्रसेन तिराहे से दर्री रोड सहित शहर के अन्य सड़कों का भ्रमण कर सड़कों की स्थिति का जायता लिया। उन्होने सड़कों में बन गए गड्ढों को भरने तथा सड़कों का आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, उन्होने कहा कि सड़कों पर गड्ढें़ हो जाने से पानी का ठहराव सड़कों पर होता है, जिसके परिणाम स्वरूप सड़कों को नुकसान पहुंचता है, साथ ही आवागमन में आमजन को अनावश्यक असुविधा भी होती है, अतः सड़कों में जहॉं कहीं भी गड्ढे बन गए हैं या पानी जमाव की स्थिति बनती है, उनका तुरंत मेनटेंनेस का कार्य सुनिश्चित करें। इस मौके पर जोन कमिश्नर एन.के.नाथ एवं विनोद शांडिल्य, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, लीलाधर पटेल, एच.आर.बघेल, अश्वनी दास, कांट्रेक्टर अनिरूद्ध सिंह आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular