Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: मेटाडोर ने 3 लोगों को कुचला,15 मीटर तक घिसटते रहे.. बाइक...

CG: मेटाडोर ने 3 लोगों को कुचला,15 मीटर तक घिसटते रहे.. बाइक सवार को टक्कर मारकर भागने के चक्कर में दूसरे को ठोंका, तीनों की मौत

छत्तीसगढ़: बिलासपुर में मौत बनकर सड़क पर दौड़ रही मेटाडोर ने 3 लोगों की जान ले ली। तेज रफ्तार मेटाडोर ने पहले बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद भागने के चक्कर में अनियंत्रित वाहन ने दूसरी बाइक में सवार दो युवकों को भी चपेट में ले लिया और दूसरे युवक की मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठा युवक बाइक समेत 15 मीटर तक घसीटता रहा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया,अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम करीब 7 बजे की है। मस्तूरी तरफ से मेटाडोर माजदा क्रमांक CG 10 C 6462 तेज रफ्तार से मल्हार की ओर जा रही थी। उसमें पीछे महिलाएं सवार थीं। मेटाडोर अभी ग्राम टिकारी के पास पहुंची थी, तभी सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में युवक की बाइक CG 10 AY 1025 भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

बाइक को टक्कर मारकर 15 मीटर तक घसीटता ले गया।

बाइक को टक्कर मारकर 15 मीटर तक घसीटता ले गया।

भागने के चक्कर में दूसरी बाइक भी मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद आरोपी चालक मेटाडोर को रोकने के बजाए और तेजी से भागने लगा। इसी हड़बड़ी में उसने आगे जाकर ग्राम बकरकुदा के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक क्रमांक CG 10 ED 7423 सवार को भी टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मेटाडोर को छोड़कर भाग निकला।

कौन थे मृतक युवक
पहली बाइक सवार जिसकी घटनास्थल पर मौत हुई थी, उसकी पहचान जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के कुटरा निवासी अवधेश दुबे (42) के रूप में हुई है। वहीं दूसरे बाइक सवार चकरभाठा थाना क्षेत्र के कुआं निवासी अशोक यादव (28) और उसका भतीजा नागेश यादव (19), के रूप में हुई है।

मेटाडोर की ठोकर से बाइक भी क्षतिग्रस्त।

मेटाडोर की ठोकर से बाइक भी क्षतिग्रस्त।

मेटाडोर में सवार थीं महिलाएं, नहीं दी कोई जानकारी
जिस मेटाडोर से यह हादसा हुआ है, उसमें महिलाएं सवार थीं। दूसरा हादसा होने के बाद आरेापी चालक मेटाडोर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद महिलाएं मेटाडोर से उतर कर पैदल जाने लगी। लोगों ने उनसे पूछताछ कर जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन, महिलाएं कुछ बोले बिना ही वहां से जाने लगीं। ऐसे में पता नहीं चल सका है कि मेटाडोर कहां से कहां जा रही थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular