Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- निषाद केंवट समाज को मिली 20 लाख...

BCC News 24: CG न्यूज़- निषाद केंवट समाज को मिली 20 लाख रू. के सामुदायिक भवन की सौगात, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया भूमिपूजन..

  • विधायक मद से बनेगा भवन, पेंटर एसोसिएशन के भवन का भी हुआ लोकार्पण

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा के निषाद केंवट समाज को राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से 20 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन की सौगात प्राप्त हुई है। आज राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि उक्त सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया, इसके साथ ही राईटर पेंटर वेलफेयर एसोसिएशन कोरबा के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के हाथों सम्पन्न हुआ। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से वार्ड क्र. 25 अंतर्गत बुधवारी स्थित निषाद भवन के समीप सामुदायिक भवन का निर्माण 20 लाख रूपये की लागत से कराया जाना हैं। आज राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखी, उन्होने पूजा अर्चना की, शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तथा निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मंे सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।

जनभावनाओं के अनुरूप कार्य, हमारी प्राथमिकता – इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यो को गति व दिशा दी जाए, उनकी मांग व आवश्यकता के अनुसार ही विकास कार्य हों, सदैव यह मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होने कहा कि कोरबा के सभी समाजों के लिए भवनों का निर्माण कराए जाने का संकल्प पूरा हो चुका है, अब तो भवनों के विस्तार के कार्य जारी हैं, यदि कोरबा के किसी भी समाज का भवन बनना अभी शेष होगा, तो इसकी जानकारी दें, निश्चित रूप से उनका सामाजिक भवन बनकर रहेगा। उन्होने कहा कि कोरबा के सभी समाज के लोगों का भरपूर आशीर्वाद एवं सहयोग मुझे सदैव मिला है, मुझे विश्वास है कि यह आशीर्वाद आगे भी मिलता रहेगा।

सदैव सबके साथ खडे़ है, राजस्व मंत्री – इस अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल सदैव सबके साथ खडे़ रहे हैं, सबके सुख-दुख के सहभागी रहे हैं, उन्होने जो कहा, वह करके दिखाया, कोरबा के सभी समाजों के आज अपने स्वयं के  सामाजिक भवन बन चुके हैं, यह राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल की ही देन है। इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने सामुदायिक भवन की सौगात व नवरात्रि पर्व की अपनी हार्दिक बधाई भी समाज के लोगों को दी।

समाज को सदैव मिला राजस्व मंत्री का सहयोग – इस अवसर पर निषाद समाज कोरबा के अध्यक्ष श्री अजीत कैवर्त्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने सदैव हमारे समाज को अपना पूरा सहयोग दिया है, उनका स्नेह व आशीर्वाद समाज को मिलता रहा है, उन्हीं के विधायक मद से आज सामुदायिक भवन का निर्माण होने जा रहा है, इसके पूर्व भी उनके द्वारा समाज के लिए भवन व सांस्कृतिक मंच आदि की सौगात दी गई है।

पेंटर एसोसिएशन के भवन का लोकार्पण –  राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 05 लाख रूपये की लागत से बुधवारी बाजार के समीप राईटर पेंटर वेलफेयर एसोसिएशन कोरबा के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है, आज राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने उक्त नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया तथा एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष व एम.आई.सी.सदस्य सपना चौहान, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, फूलचंद सोनवानी, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, दिनेश सोनी, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी, सनददास दीवान, अभिनय तिवारी, आरिफ खान, रूपा मिश्रा, कुसुम द्विवेदी, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, महेश अग्रवाल, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, रज्जाक अली, निषाद समाज के अध्यक्ष अजीत कैवर्त्य, छ.ग.मछुआ कल्याण बोर्ड की सदस्य अमृता निषाद, युगल कैवर्त्य, हरिशचन्द्र निषाद,अधिवक्ता रजनीश निषाद, आनंद पालीवाल, यू.आर. महिलांगे, किशन केंवट, एस.एस.कटकवार, पूनम कैवर्त्य, कमल कैवर्त्य, संतोष कैवर्त्य, मालिकराम साहू, जलेश्वर श्रीवास, प्रहलाद अहिर, मुकेश श्रीवास आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular