Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिले के स्कूलों में समर कैम्प....

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिले के स्कूलों में समर कैम्प….

सारंगढ़ बिलाईगढ़: कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिले के स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैम्प प्रातः 7 बजे से 9.30 बजे तक शुरू किया गया है। विभिन्न खेल गतिविधियां एवं रचनात्मक विधा जैसे-फुगड़ी, जुम्बा डांस क्लास, योग, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, बांटी, भौंरा, गिल्ली डंडा, चिड़िया उड़, क्राफ्ट कटिंग, क्ले आर्ट, पेंटिंग, मिट्टी के खिलौने, पजल गेम, शानदार पुस्तक वाचन, कहानी-कविता सुनाना, मेंहदी कला आदि का आयोजन प्राथमिक शाला डुरूमगढ़, छिर्रा, टुण्डरी, ओटगांव, बरभांठा, कारीपाट, पवनी, मड़कडी में किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular