Tuesday, May 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: जिला सीईओ ने ओड़गी क्षेत्र के विभिन्न निर्माण कार्याे का किया...

सूरजपुर: जिला सीईओ ने ओड़गी क्षेत्र के विभिन्न निर्माण कार्याे का किया निरीक्षण….

सूरजपुर: कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश  न में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम के द्वारा सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत इन्दरपुर में अमृत सरोवर अन्तर्गत तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। कुदरगढ़ में रीपा योजना अन्तर्गत गोबर पेन्ट निर्माण इकाई, चुनरी निर्माण इकाई, टेन्ट एवं बर्तन इकाई में कार्यरत स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ चर्चा किया गया एवं उत्पादन बढाने एवं मार्केटिंग बढानें के संबंध में  निर्देश   दिया गया। तत्पष्चात गिरजापुर एवं ओड़गी में नरवा उपचार के अन्तर्गत गेबियन, अन्डरग्राउण्ड डाइक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात् पालदनौली में अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत तालाब निर्माण का निरीक्षण किया गया, एवं बांक में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहीयों से चर्चा किया गया। आवास को शीघ्र पूर्ण करने हेतु कहा गया, नरवा उपचार अन्तर्गत गेबियन, अन्डरग्राउण्ड डाइक निर्माण कार्य एवं आवर्ती चराई का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात उन्होंने लांजित एवं चिकनी में अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा  निर्देश   दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रणबीर साय जनपद पंचायत ओड़गी, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री के.एम. पाठक, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, श्री महेन्द्र कुशवाहा संबंधित तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular