Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने शासन लगातार कार्य कर रही - मंत्री मोहम्मद...

बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने शासन लगातार कार्य कर रही – मंत्री मोहम्मद अकबर

  • कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने ग्राम बटुराकछार में नवनिर्मित नवीन प्राथमिक शाला भवन का किया लोकार्पण
  • मंत्री श्री अकबर ने बटुराकछार में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए, आश्रित ग्राम कोदवा और सिघनपुरी में स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की

कवर्धा: प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान ग्राम बटुराकछार में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री श्री अकबर ने ग्राम बटुराकछार में नवनिर्मित नवीन प्राथमिक शाला भवन का विधिवत पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया। मंत्री श्री अकबर ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को नए भवन की बधाई एवं शुभाकामनाएं दी। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम बटुराकछार में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए और ग्राम बटुराकछार के आश्रित ग्राम कोदवा और सिंघनपुरी में स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, कलीम खान सहित सबंधित ग्राम पंचायत के पंच-सरपंचगण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण सहित अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

कवर्धा

केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कहा कि शासन शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो सके इसके लिए नवीन स्कूल भवनों का निर्माण और जीर्णोद्वार किया जा रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। शिक्षा के अधिकार के तहत निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। अंग्रेजी में शिक्षा उपलब्ध कराने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। जहां बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। लैब, लाइब्रेरी सहित सभी जरूरतों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान किया जा रहा है। जिससे अब वनांचल क्षेत्र में रहने वाले बच्चे राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा में चयनित होकर इंजिनीयारिंग और डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे हैं, वही प्रतियोगी परीक्षाओं में भी चयनित होकर अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के लिए शासन लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है। वही कुपोषण मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular