Sunday, May 5, 2024
Homeबीजापुरनक्सलियों पर शिकंजा: ​​​​​​​बीजापुर में मिलिशिया डिप्टी कमांडर सहित 6 नक्सली गिरफ्तार,...

नक्सलियों पर शिकंजा: ​​​​​​​बीजापुर में मिलिशिया डिप्टी कमांडर सहित 6 नक्सली गिरफ्तार, एरिया डॉमिनेशन के दौरान जवानों ने पकड़ा..

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मिलिशिया डिप्टी कमांडर सहित 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

  • जिला पुलिस बल, कोबरा, CRPF और STF की संयुक्त कार्रवाई, दो नक्सली घाटी से पकड़े गए
  • कोरसागुड़ा-लिंगागिरी के जंगल से 4 को किया गया गिरफ्तार, हत्या, अपहरण, विस्फोट में शामिल रहे

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मिलिशिया डिप्टी कमांडर सहित 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस बल, कोबरा 204, CRPF और STF की यह संयुक्त कार्रवाई जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई है। पकड़े गए नक्सली हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, वाहनों में विस्फोट करने सहित कई मामलों में शामिल रहे हैं। जवानों ने नक्सलियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

एरिया डॉमिनेशन दौरान जवानों ने घाटी में 2 नक्सलियों कमकानार, गंगालूर निवासी राजू उईका और जग्गू फुलसुम (जनमिलिशिया सदस्य) को पकड़ा।

एरिया डॉमिनेशन दौरान जवानों ने घाटी में 2 नक्सलियों कमकानार, गंगालूर निवासी राजू उईका और जग्गू फुलसुम (जनमिलिशिया सदस्य) को पकड़ा।

नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को थाना बासागुड़ा से संयुक्त टीम राजपेंटा, कोरसागुड़ा, लिंगागिरी की ओर निकली थी। कोरसागुड़ा-लिंगागिरी के बीच जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इस पर जवानों ने घेराबंदी कर मिलिशिया डिप्टी कमांडर पूनेश दशरू, सेमला आयतू, सेमला सोनू, व सेमला चिलकू को गिरफ्तार किया। सभी बासागुड़ा के रहने वाले हैं और बासागुड़ा-तर्रेम मार्ग पर वाहन में विस्फोट करने में शामिल थे।

एरिया डॉमिनेशन के दौरान 2 नक्सली गिरफ्तार
कोतवाली से जिला पुलिस बल की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। इस दौरान घाटी में 2 नक्सलियों कमकानार, गंगालूर निवासी राजू उईका और जग्गू फुलसुम (जनमिलिशिया सदस्य) को पकड़ा। राजू उईका 30 नवंबर को पुसनार में हुई ग्रामीण की हत्या में शामिल था। जबकि जग्गू जून 2007 में गायतापारा में ग्रामीण हेमला लच्छु, सितंबर .2007 में ग्रामीण हेमला बदरू, अप्रैल 2008 में सुकलू व हेमला सन्नु की हत्या में शामिल था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular