Friday, April 26, 2024
Homeसरगुजाशिक्षक सिर्फ 3 घंटे के लिए स्कूलों में करेंगे ड्यूटी…..कलेक्टर के अनुमोदन...

शिक्षक सिर्फ 3 घंटे के लिए स्कूलों में करेंगे ड्यूटी…..कलेक्टर के अनुमोदन के बाद DEO ने जारी किया आदेश…

सरगुजा । छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अब इसका असर दफ्तरों में भी दिखने लगा है। कई कर्मचारी और अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें लगातार आ रही है। इसी कड़ी में सरगुजा में शिक्षकों को 3 घंटे के लिए स्कूल आने का निर्देश दिया गया है।

DEO ने अपने आदेश में कहा है कि स्कूल में कार्यरत शिक्षक 3 घंटे के लिए विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। बिना कार्यालय के अनुमति के शिक्षक को किसी भी सूरत में मुख्यालय छोड़ने की इजाजत नहीं होगी। दरअसल कोरोना की वजह से प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। स्कूलों में जनरल प्रमोशन का भी आदेश दिया गया है। सिर्फ 10वीं-12वीं की ही परीक्षा आफ लाइन लिया जाना है।

बच्चों को तो स्कूल आने पर मनाही है, लेकिन शिक्षकों को पूर्व की भांति ही स्कूल आना पड़ रहा है। अब डीईओ ने आदेश जारी कर 3 घंटे के लिए स्कूल आने का निर्देश दिया है।RELATED POSTS

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular