Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़- लापरवाही ने ली जान: दोपहर में टीका लगवाया और खूब पी...

छत्तीसगढ़- लापरवाही ने ली जान: दोपहर में टीका लगवाया और खूब पी शराब, अस्पताल में हुई मौत

रायपुर: राजधानी के आउटर इलाके में टेकारी गांव में टीका लगवाने के बाद बहुत ज्यादा शराब पीने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई। शनिवार को हुई इस मौत की शुरुआती जांच में टीके की वजह से मौत नहीं होने की बात सामने आई है। दरअसल, इस शख्स ने दोपहर करीब एक बजे टीका लगवाया था। साथियों के मना करने के बावजूद वो शराब पीने चला गया।

देर शाम साढ़े सात बजे राजधानी के डॉ. अंबेडकर अस्पताल में उसको भर्ती करवाया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। सीएमओ दफ्तर की ओर से पूरे मामले की बारीकी से रविवार को पड़ताल की गई। जिस वायल से मरने वाले शख्स को टीका लगा था, उससे टीके लगवाने वाले बाकी सभी 9 लोग सुरक्षित हैं।

सीएमओ डॉ. मीरा बघेल के मुताबिक इस सेंटर पर वैक्सीन लगवाने वाले 13 सौ से अधिक लोगों में भी किसी भी शख्स को कोई साइड इफेक्ट नहीं निकला है। यहां तक कि इस शख्स के परिवार के सभी लोग उसी दिन टीका लगवाने के बाद सुरक्षित हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular