Sunday, April 28, 2024
Homeमध्यप्रदेशबड़ी खबर: टक्कर लगने पर दूधवाले ने 7 लोगों के साथ मिलकर...

बड़ी खबर: टक्कर लगने पर दूधवाले ने 7 लोगों के साथ मिलकर भील आदिवासी को जमकर पीटा; पिकअप से बांधकर 100 मीटर घसीटा, अस्पताल में मौत….

नीमच में तालिबानियों जैसी हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां 26 अगस्त को कुछ दबंगों ने एक भील आदिवासी को मामूली सी बात पर बेदम पीटा। इसके बाद उसे पिकअप से बांधकर 100 मीटर तक घसीटा। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। इस क्रूरता का वीडियो भी सामने आया है।

नीमच के एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया, मामले में 8 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। इसमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नाई की शिकायत पर हुआ खुलासा
एसपी ने बताया, 27 अगस्त को नाइयों की बाबी के रहने वाले गोविंद ने रतनगढ़ थाने में शिकायत की थी। उसने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त की रात 9 बजे वह बागदा में भूतलाल भील के घर था। इस दौरान, गांव के ही कान्हा उर्फ कन्हैयालाल ने कॉल कर शराब पार्टी के लिए बुलाया। वह उसके घर पहुंचा। यहां न तो कान्हा मिला और और ना ही उसकी पत्नी। कुछ देर बाद यहां कान्हा का साढ़ू फोरू भील, कान्हा का साला भेरू भील और शंभू भील आ गए।

सभी ने मिलकर रात 2 बजे तक शराब पार्टी की। घर के बाहर ही वह सो गया। रात में कान्हा भी घर आ गया। सुबह करीब 5 बजे उसे मुझे जगाकर कहा कि मेरा साढ़ू फोरू मेरी पत्नी को लेकर चला गया है। उसे खोजने चलना है। इस पर मैं बाइक से कान्हा भील के साथ बाणदा गांव से जेतल्या होता हुआ सिंगोली नीमच रोड पर पहुंचा। यहां लोगों से पूछते-पूछते अथवाकला फंटा पहुंच गए।

मैंने यहां बाइक साइड में लगा दी। कान्हा रतनगढ़ आने वाले वाहनों में पत्नी को तलाशने लगा। कुछ देर बाद उसने पत्थर उठा लिए। इसी बीच सुबह करीब 6 बजे रतनगढ़ की ओर से बाइक सवार छीतर गुर्जर दूधवाला निवासी पाटन तेजगति से आया। उसने कान्हा को टक्कर मार दी। दोनों गिर गए। हादसे में छीतर का दूध नीचे गिर गया। यह देख मैं डर गया और अपनी बाइक लेकर भाग निकला। बाद में पता चला, कान्हा को नीमच अस्पताल लाया गया है।

एसपी ने बताया, छीतरमल को लगा कि कोई बदमाश पत्थर लेकर सड़क पर खड़ा है, इसलिए उसने गिरते ही रिलेटिव को बुला लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान सड़क से एक पिकअप वाहन जाते दिखा। उसमें रस्सी भी बंधी थी। यह देख उन्होंने उसे रोका। कान्हा के पैर बांधकर पिकअप से उसे 100 मीटर से ज्यादा दूर तक घसीट लिया। ऐसा करने से कान्हा घायल हो गया। किसी ने डायल -100 को सूचना दी। इसके बाद उसे नीमच अस्पताल लेकर आया गया, लेकिन मौत हो गई।

ये हैं आरोपी

छीतरमल (32) पिता जयराम गुर्जर निवासी ग्राम पाटन, महेन्द्र (40) पिता रामचंद्र गुर्जर निवासी घेतलिया, गोपाल (40) पिता लालू गुर्जर निवासी पाटन, लोकेश पिता नारायण बलाई आयात निवासी सिंगोली, लक्ष्मण पिता जयराम गुर्जर निवासी ग्राम पाटन। इनके पास से एक बाइक, कार और पिकअप वाहन और रस्सी बरामद कर ली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular